लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा पर डाक विभाग पहुंचाएगा पूजन सामग्री देश-विदेश में कहीं भी

 लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा पर डाक विभाग पहुंचाएगा पूजन सामग्री देश-विदेश में कहीं भी

डाक विभाग द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिए पूजन सामग्रियों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने की पहल कल बुधवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर में की गई। इसमें डाक विभाग का स्टार्टअप शिल्पकार, बुनकर, चित्रकार, कुम्हार व अन्य लोगों के साथ मिलकर शुरू किया गया है।

आपको बता दें बिहार मुख्य PMG किशन कुमार शर्मा ने कहा कि समय कम है, इस कारण छठ पूजन सामग्रियों को कम समय में लोगों के घरों तक पहुंचाया जायेगा। देश के कोने-कोने में डाकघरों की पहुंच अधिक होने से इस पहल की शुरुआत की गयी है। बिहार और बिहार से बाहर के राज्यों में भेजे जाने वाले उत्पाद को कम समय में पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। 

GST के अपर आयुक्त असलम हसन ने बताया कि अपनी मिट्टी से दूर रहने वाले लोगों के पास छठ पूजन सामग्री डाकघर के द्वारा पहुंचाने की पहल अनूठी है। वहीं, इनकम टैक्स के अपर आयुक्त रिंकू सिंह ने बताया कि बिहार से बाहर रहने वाले लोगों को छठ में घर आना मुश्किल होता है। इन लोगों को छठ पूजा की सामग्री खोजे जाने के लिए कहीं नहीं जाना होगा। अब घर बैठे सभी ऑर्डर कर सकते हैं। अब छठ पूजा की सामग्री की खरीदारी ऑनलाइन कर सकते है I

संबंधित खबर -