संविधान दिवस के मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने आज सेंट्रल हॉल में दिया अपना संबोधन, विपक्षी पार्टियों पर जमकर बोला हमला

 संविधान दिवस के मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने आज सेंट्रल हॉल में दिया अपना संबोधन, विपक्षी पार्टियों पर जमकर  बोला हमला

The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing at the webinar for effective implementation of Union Budget in Defence Sector, in New Delhi on February 22, 2021.

आज 26 नवम्बर,शुक्रवार को सविधान दिवस के मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल हॉल में अपना संबोधन दिया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत राष्ट्रपित महात्मा गांधी और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए की। इस अवसर पर उन्होंने विपक्षी पार्टी के शामिल नहीं होने पर कटाक्ष किया है। उन्होंने ने कहा यह विरोध आज से नहीं हो रहा है। पीएम मोदी ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों को पारिवारिक पार्टियां कहकर हमला बोला है।

आपको बता दें PM मोदी ने कहा कई दल अपना लोकतात्रिक चरित्र खो चुके हैं। उन्होंने ने आगे कहा, ”भारत एक ऐसे संकट की ओर बढ़ रहा है, जो संविधान को समर्पित लोगों के लिए चिंता का विषय है, लोकतंत्र के प्रति आस्था रखने वालों के लिए चिंता का विषय है और वो है पारिवारिक पार्टियां।” उन्होंने कहा, ‘योग्यता के आधार पर एक परिवार से एक से अधिक लोग जाएं, इससे पार्टी परिवारवादी नहीं बन जाती है। लेकिन एक पार्टी पीढ़ी दर पीढ़ी राजनीति में है।’

पीएम नरेंद्र मोदी ने सविधान दिवस के मौके पर अपने संबोधन में कहा महात्मा गांधी ने आजादी के आंदोलन में आधिकारों को लिए लड़ते हुए भी, कर्तव्यों के लिए तैयार करने की कोशिश की थी। अच्छा होता अगर देश के आजाद होने के बाद कर्तव्य पर बल दिया गया होता। उन्होंने कहा संविधान की भावना को भी चोट पहुंची है, संविधान की एक-एक धारा को भी चोट पहुंची है, जब राजनीतिक दल अपने आप में अपना लोकतांत्रिक कैरेक्टर खो देते हैं। जो दल स्वयं लोकतांत्रिक कैरेक्टर खो चुके हों, वो लोकतंत्र की रक्षा कैसे कर सकते हैं। पीएम ने कहा इस संविधान दिवस को इसलिए भी मनाना चाहिए, क्योंकि हमारा जो रास्ता है, वह सही है या नहीं है, इसका मूल्यांकन करने के लिए मनाना चाहिए।

संबंधित खबर -