ईद-उल-फितर के मौके पर सीएम नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान पहुँचकर सभी को दी मुबारकबाद

 ईद-उल-फितर के मौके पर सीएम नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान पहुँचकर सभी को दी मुबारकबाद

 बिहार समेत देशभर में आज (22 अप्रैल) ईद मनाई जा रही है. राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है. सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान पहुंचकर ईद-उल-फितर के अवसर पर शुभकामनाएं दीं I बिहार में ईद के मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से खास तैयारियां भी की गई हैं I

ईद-उल-फितर के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान पहुंचे जहां लोगों ने नमाज अता की I उन्होंने कहा, “हम यहां 2006 से यहां आ रहे हैं I यहां ईद बहुत अच्छे से आयोजित होती है. हम सबको बधाई देते हैं I सब लोगों के बीच प्रेम और भाईचारे का भाव होना चाहिए I हम सभी धर्म को मानने वालों का सम्मान करते हैं I”

इसके पहले शुक्रवार (21 अप्रैल) को ईद का चांद देखे जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-फित्र के मौके पर प्रदेश और देश के मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की बधाई दी I मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों द्वारा की गई इबादतों से उनके घर-परिवार के साथ-साथ प्रदेश और देश में शांति एवं समृद्धि आएगी I

संबंधित खबर -