सीता नवमी के अवसर पर मातृ शक्ति एवं दुर्गावाहिनी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
पटना / 30 अप्रैल 2023: गांधी संग्रहालय पटना में सीता नवमी के (प्राकट्योत्सव) अवसर पर मातृ शक्ति एवं दुर्गावाहिनी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे माता सीता के विभिन्न स्वरूपों का व्याख्यान किया गया ।
दुर्गावाहिनी के राष्ट्रीय संयोजिका सुश्री प्रज्ञा म्हाला जी ने बहनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के परिस्थिति में भारत की महिलाओं के आदर्श माने, न कि पश्चिम के महिला क़ो और ना ही पैसे के लिए अपने शरीर का प्रदर्शन करने वाले सिनेमा के कलाकार क़ो । हमलोगो का आदर्श तो अपनी आदर्श माता सीता हों।
आपको बता दें दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती की शक्ति को पहचानें। समाज में व्याप्त अन्याय, अनीति भ्रष्टाचार, दुराचार रूपी राक्षस प्रवृति को समाप्त कर परम वैभवशाली भारत का निर्माण करेंगेउक्त अवसर पर 5 महिलाओ को स्वर्णिम आभा सम्मान से सम्मानित किया गया।।भारत को पुनः विश्वगुरु के स्थान पर ले जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्म श्री डा. शांति राय, पूर्व प्राचार्य डा. मधु वर्मा, आनंद कुमार, वीरेंद्र विमल , गौरव अग्रवाल शोभा रानी , अखिलेश सुमन आदि उपस्थित रहे।