“वर्ल्ड सुसाइड प्रीवेंशन डे” के अवसर पर अमिटी लॉ स्कूल ,अमिटी यूनिवर्सिटी पटना द्वारा “आत्महत्या की रोकथाम” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन
पटना 14 सितंबर 2023: *वर्ल्ड सुसाइड प्रीवेंशन डे* के अवसर पर वर्ल्ड सुसाइड प्रीवेंशन डे अमिटी लॉ स्कूल,अमिटी यूनिवर्सिटी पटना के तत्वाधान में “आत्महत्या की रोकथाम” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन Amity University Patna के एक सभागार में किया गया I
इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता के रूप में पटना की प्रसिद्ध क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. बिंदा सिंह ने सुसाइड प्रीवेंशन पर विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई I हालांकि राष्ट्रीय क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े पहले ही बता चुके हैं कि भारत में आत्महत्या करनेवालों में सबसे ज्यादा (40 फीसदी) किशोर और युवा शामिल हैं I
आत्महत्या व्यक्ति के जीवन में दर्द,तनाव और अवसाद के चरम पर पहुंचने का सूचक है.डॉ बिन्दा सिंह ने कहा आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है I आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए I सही समय पर सलाह और परामर्श से आत्महत्याओं को काफ़ी हद तक रोका जा सकता है I उन्होंने कहा कि वर्ल्ड सुसाइड प्रीवेंशन डे (विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस) के मौके पर सभी सामाजिक संगठनों को ऐसे लोगो कि तलाश कर उन्हें आत्महत्या करने से रोकने का प्रयास करना चाहिए ।