सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में शिव भक्तों का तांता, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर में रात से ही लाइन लगे श्रद्धालु

 सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में शिव भक्तों का तांता, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर में रात से ही लाइन लगे श्रद्धालु

सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है। सुबह से ही भक्त मंदिरों में जलाभिषेक करने पहुंचने लगे हैं। पटना के मंदिरों में सुबह से ही भीड़ लगी है। मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और देवघर में कावड़िए जल लेकर शिव जी को चढ़ाने पहुंचे हैं।

आपको बता दें समस्तीपुर में मिथिलांचल के देवघर कहे जाने वाले विद्यापतिधाम स्थित उगना महादेव मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी को भक्तों का सैलाब उमड़ा। रात एक बजे से ही श्रद्धालु कतारों में खड़े हो गए। दूसरी सोमवारी पर 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने विद्यापति धाम में जलाभिषेक किया। शाम तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं की जलाभिषेक करने की उम्मीद है।

वहीं उत्तर बिहार के बाबा धाम कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ मंदिर में दूसरी सोमवारी को दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के जलाभिषेक करने की उम्मीद जताई गई है। पटना के खाजपुरा, बोरिग और कंकड़बाग स्थित शिवालयों में भक्त हाथों में गंगा जल और दूध लिए मंदिरों प्रांगण में कतार में लगे हुए हैं। पटना के मंदिर में अहले सुबह पंडितों द्वारा शिव की पूजा और उनके श्रृंगार के बाद भक्तों द्वारा शिवलिंग की पूजा शुरू की गई है। पटना कई मंदिरों में शिव भक्तों के लिए मुफ्त में दूध का प्रबंध किया गया है। मंदिरों में महिलाओं से ज्यादा पुरुषों की संख्या देखने को मिल रही है

संबंधित खबर -