पुत्र की छठी पर ससुराल पहुंचा दामाद का लात-जूते से स्वागत

 पुत्र की छठी पर ससुराल पहुंचा दामाद का  लात-जूते से स्वागत

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक युवक अपने पुत्र के छठी पर ससुराल पहुंचा। जहां ससुराल वालों ने दामाद का स्वागत गाली-गलौज और लात-जूते से स्वागत किया।युवक ने बताया कि उसकी शादी करीब डेढ़ साल पहले सरैया थाने के लक्ष्मीपुर अरार गांव निवासी भूलर भगत की पुत्री कविता कुमारी के साथ हुई थी। सबकुछ सही ही चल रहा था। इस बीच पत्नी गर्भवती हो गई तो उसने मायके पहुंचा दिया। इस बीच उसने लड़के को जन्म दिया।

उसके बाद 5 जून को पुत्र की छठी थी। इसमें शामिल होने के लिए वह ससुराल पहुंचा तो स्वागत करने की जगह सास, ससुर समेत अन्य लोगों ने गाली- गलौज शुरू कर दी। इतना ही नहीं मारपीट भी किया।साथ ही साथ उन्होंने मुझे धमकी भी दी कि आज तो इतना ही पर छोड़ दे रहा हूं। अगर दोबारा मेरे दरवाजे पर आए तो हाथ- पैर तोड़ कर दिव्यांग बना दूंगा। किसी काम के नहीं रहोगें।

भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव पर मुकदमा दर्ज

दरअसल, इस घटना के बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि शादी के बाद से ही इस युवक ने कभी अपनी पत्नी के प्रति जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार नहीं किया। गर्भवती हाेने के बाद उसे मायके ले जाकर छोड़ दिया। उसके इलाज और डिलिवरी के खर्च नहीं दिए। इससे ससुराल वालों में आक्रोश है।

वही,ससुराल वालों के इस व्यवहार से युवक आहत है। उसका कहना है कि कोई दामाद के साथ ऐसा व्यवहार करता है भला? मान-स्वागत की जगह गाली-गलौज और लात-जूते। वह भी पत्नी के सामने। बताइए, अब मेरी क्या इज्जत रह गई वहां? इसको सहन करना संभव नहीं हो पा रहा है। मैं इसकी शिकायत सरैया थाने में करूंगा।

संबंधित खबर -