लोकसभा में पेश महिला आरक्षण बिल पर सुशील मोदी ने कहा-कांग्रेस क्यों नहीं दिला सकी महिलओं को आरक्षण?
महिला आरक्षण बिल मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया I लोकसभा में बिल के पारित होने की संभावना है क्योंकि सदन सरकार के पास बहुमत है I कई विपक्षी दलों ने भी बिल का समर्थन किया है I इधर इस बिल को लेकर बयानबाजी भी जारी है I बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस पर और आरजेडी सुप्रीमो पर बयान जारी करते हुए हमला बोला है I
सुशील मोदी ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का महिला विरोधी रुख और सरकार गिरने के डर से जो कांग्रेस 2010 में यह विधेयक लोकसभा में पेश करने की हिम्मत नहीं कर पाई वह आज इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है I उन्होंने कहा कि शरद यादव, मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद के दुराग्रह की वजह से भारत की आधी आबादी पिछले 25 साल से विधायिका में आरक्षण पाने से वंचित रही I महिला विधेयक पारित कराने का इतिहासिक कार्य भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा होगा I
आपको बता दें सुशील कुमार मोदी ने नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही के पहले दिन महिला आरक्षण विधेयक पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि अब पीएम-पद के दावेदार नीतीश कुमार को यह सुनिश्चित करना चाहिए आरजेडी इस विधेयक के पारित होने में कोई अड़ंगेबाजी न कर सके I