5 साल बाद एक बार फिर से, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम
सोमवार को 5 साल बाद एक बार फिर से जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम हो रहा है। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई हैं। बताया जा रहा है कि इस बार मुख्यमंत्री सचिवालय में नीतीश कुमार जनता की शिकायतें सुनेंगें। आज पहले दिन सीएम नीतीश कुमार लगभग 200 लोगों के शिकायतें सुनेंगे।
बता दें कि ये सभी 200 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है और कोरोना वैक्सीन की डोज भी दिया गया है। जनता दरबार पहले मुख्यमंत्री के आवास पर लगता था जो कि इस बार मुख्यमंत्री सचिवालय में लग रहा है। इसके लिए विशेष तौर पर हॉल का निर्माण किया गया है। कोरोना महामारी के कारण इस बार खास एहतियात बरती जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, शिकायत लेकर आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। कोरोना का टीका नहीं लगवाने वाले लोग अगर शिकायत लेकर आते हैं तो उन्हें पहले वैक्सीन लेना होगा।जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की चर्चा के बाद काफी संख्या में लोग जानकारी लेने पहुंचने लगे हैं।