पुल निर्माण के दौरान सरिया गिरने से एक मजदूर की मौत, चार जख्मी
निर्माणाधीन फोरलेन एनएच-83 पटना गया मार्ग पर पुनपुन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सम्मनचक से लगभग 400 मीटर उतर निर्माणाधीन पुल में गत् शनिवार को देर शाम सरिया से बंधा एक बड़ा जाला बांधने के दौरान मजदूर के हाथ से छूट गया। जिससे सरिया के चपेट में पांच मजदूर आ गये जिसमें एक मजूदर की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य मजदूर जख्मी हो गये। मृतक मजदूर की पहचान पंडारक थाना के भगवतीपुर निवासी सिया शरण शर्मा के पुत्र में हुई है। ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को शव को उठाने से मना किया जब तक कि परिजन घटना स्थल पर नहीं पहुंच जाते। जेएसपी एजेंसी द्वारा गांव सम्मनचक से चार सौ मीटर पूरब पुल का निर्माण कराया जा रहा था।
सुत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक निर्माणाधीन पुल में सरिया बांधने के दौरान कुछ मजदूर अपने ऊपर के मजदूर को सरिया दे रहे थे। इसी दरम्यान् सरिया एक मजदूर से छूट जाने की वजह से सरिया नीचे के मजदूरों पर गिर गया। इस हादसे में मजदूर राजेष कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गई तथा अन्य चार मजदूर घायल हो गये। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।