कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 80 हजार के पार

 कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 80 हजार के पार

कोरोना संक्रमण की तबाही के दौर में भारत के लिए सबसे दुख की बात ये है कि सबसे ज्यादा मौत भारत मे ही हो रही है। बीते 24 घण्टों में देश मे 1757 लोगों की मौत हो चुकी है। देश मे कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख 80 हजार के पार हो चुका है।

मंगलवार को आये आंकड़ों में अनुसार देश में पिछले 24 घंटो में दो लाख 56 हजार नए संक्रमित मरीज मिलें। इसके साथ ही 1 लाख 53 हजार लोग ठीक भी हुए। देश मे अब तक एक लाख 80 हजार 550 लोग जान गंवा चुके हैं। विकट होते हालात के बीच प्रधानमंत्री ने उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बात की है और वो लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
सबसे ज्यादा कोरोना का संक्रमण महाराष्ट्र में 58 हजार से ज्यादा संक्रमण सामने आए हैं। कुल 78 फीसदी से ज्यादा नए संक्रमण दस राज्यों में मिले हैं।

बढ़ते संक्रमण के बीच कई जगहों पर दवाओं और बेड की कमी हो गयी। लगभग सभी बड़े राज्य इस समस्या से जूझ रहे हैं। ऑक्सीजन की भी कमी दर्ज की जा रही है। बिहार में कई बड़े अफसरों को भी अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहा है। कई राज्यो ने आपातकाल स्थिति को समझते हुए राज्य में लॉक डाउन और नाईट कर्फ्यू की घोषणा की है।

हालांकि सरकार दावा कर रही है कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है, किसी को भी कमी नही होने दी जा रही है। देश मे अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग इलाज के अधीन है।

संबंधित खबर -