बिहार में कोरोना संकट, इस अस्पताल में हर घंटे हो रही एक मरीज की मौत

 बिहार में कोरोना संकट, इस अस्पताल में हर घंटे हो रही एक मरीज की मौत

बिहार में लगातार बढ़ रहा है संक्रमण के बीच कोरोना के नए आंकड़े आ गए. शुक्रवार को लगातार कोरोनावायरस प्रभाव के बीच राज्य भर में 12672 नए मामले सामने आए. राज्य में 54 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ही अकेले 24 लोगों की जान पिछले 24 घंटे में  हुई है.

corona

इस तरह से राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 76,419 पर पहुंच गई है। हालांकि इस दौरान कई मरीज ठीक भी हुए हैं लेकिन राज्य में पिछले 1 हफ्ते से हर दिन दस हजार  से अधिक संक्रमण का मिलना खतरे की घण्टी है. आपको बता दें राज्य में कोरोनावायरस बेहद दुखद स्थितियां पैदा कर रहा है. बड़े अधिकारियों से लेकर अफसरों तक की इस महामारी की जद में आने से मौत हो रही है. अस्पतालों में बेड की कमी साफ देखी जा सकती है और ऑक्सीजन की भी कमी महसूस की गई थी. हालांकि केंद्र सरकार के की पहल के बाद एयर फोर्स ने राज्यों में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. ऑक्सीजन टैंकरो को हवाई मार्ग और रेल मार्ग के माध्यम से राज्य के विभिन्न जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. जिससे ऑक्सीजन की कमी को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके.

राजू सबसे खतरनाक माहौल राजधानी पटना का है. पटना में पिछले 24 घंटे में 2800 से ज्यादा संक्रमण देखने को मिला. राजधानी में आंकड़ा प्रतिदिन दिन ढाई हजार से ज्यादा रह रहा है. राज्य के अन्य जिलों की भी स्थिति ठीक नहीं है. हालांकि रिकवरी रेट भी अच्छी है. अधिकतर मरीज ठीक हो कर घर गए हैं.

बिहार सरकार प्रवासी मजदूरों के लिए भी अपना बेहतर योगदान देने की कोशिश कर रही है. लोग घरों से बाहर ना निकले इसलिए केंद्र सरकार ने हर गरीब परिवार के हर एक व्यक्ति को अगले 2 महीने तक पांच 5 किलो अनाज मुफ्त देने की घोषणा की है. प्रवासी मजदूरो के लिए कई स्पेशल ट्रेन भी चलाये गये हैं.

संबंधित खबर -