BPSC 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कब तक होगी परीक्षा

 BPSC 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कब तक होगी परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है I बिहार प्रशासनिक सेवा में जाने का इरादा रखनेवाले युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन मौका है अपनी मंजिल की ओर कदम बढ़ाने का I इस परीक्षा के माध्यम से बिहार में विभिन्न पदों पर कुल 281 रिक्तियां भरी जायेंगी I BPSC 67वीं मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गयी है I

आपको बता दें बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 281 पदों के लिए 18 नवंबर, 2022 को 68वीं BPSC परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसकी प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को निर्धारित है I इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 20 दिसंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं I उल्लेखनीय है कि पहली बार 68वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की पद्धति लागू की जा रही है, जो इस परीक्षा की तैयारी करनेवाले अभ्यर्थियों के लिए एक नया अनुभव होगा I

वैसे, नेगेटिव मार्किंग पद्धति का आधार क्या होगा, इसे अभी स्पष्ट नहीं किया गया है I जारी अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि रिक्त पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है, जिसका संकेत है कि परीक्षा से पहले सीटों की संख्या में बढ़ोतरी होगी I अतः अभ्यर्थी कम सीटों को देखकर परेशान न हों I इस बार BPSC परीक्षा नेगेटिव मार्किंग पद्धति पर आधारित होगी I जाहिर-सी बात है कि अब अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी संबंधी रणनीति बदलनी पड़ेगी I

संबंधित खबर -