ऑनलाइन परीक्षाओं के माहौल में जाने ओपन बुक एग्जामिनेशन पैटर्न क्या है
कॉलेज यूनिवर्सिटीज की फाइनल इयर परीक्षाओं के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) की गाइडलाइन्स के मुताबिक़ एग्जाम इस महीने 30 तारीख तक पूरी होनी है| यूजीसी के इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी मूहर लगा दी है| हालांकि, कोर्ट ने यह साफ़ कर दिया था कि अगर परीक्षा कराने में किसी यूनिवर्सिटी या राज्य को कोई परेशानी है, तो वह सीधे यूजीसी से बात कर सकते हैं| जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएँगे वो हालात अनुकूल होने के बाद परीक्षा दे सकते हैं|
क्या है ओपन बुक एग्जाम?
ओपन बुक एग्जाम में स्टूडेंट्स परीक्षा के दौरान किताबें, नोट्स और अन्य स्टडी मटेरियल की मदद ले सकते हैं| ऑनलाइन ओपन बुक टेस्ट में स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्वेश्चन पेपर दे दिया जाता है,जिन्हें उन्हें डाउनलोड करके सोल्व करना होता है| बाद में परीक्षा पूरी होने के बाद आंसर शीट को स्कैन करके अप्लोड करने के लिए दिया जाता है| एग्जाम शुरू होने के बाद 3 घंटे के अन्दर ही स्टूडेंट्स को आंसर शीट पोर्टल पर अपलोड करनी होती है|
AB BIHAR NEWS”सच कि तलाश , सच्ची खबर “