ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन रिन्यूअल कराना हुआ आसान

 ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन  रिन्यूअल कराना हुआ आसान

ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर आयी है। आवेदक अब पहले ही मेडिकल, ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के लिए करा सकेंगें। निर्धारित फाॅर्मेट उपलब्ध करा दिया गया है। सारथी सर्विस की वेबसाइट के अंतर्गत स्टेट विकल्प ऑप्शन सलेक्ट करे। इसके बाद अप्लाइ फाॅर ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल में क्लिक करने के बाद यह फाॅर्मट मिलेगा।

How to renew your driver license online - YouTube


क्लिक करने पर डाउनलोड फाॅर्म 1-ए का विकल्प सबसे नीचे मिलेगा। इसे डाउनलोड करे, इसके बाद आइडेंटिफिकेशन माक्र्स, नाम, ब्लड ग्रुप काॅलम भर कर तथा एक फोटो लगाकर आप किसी एमबीबीएस डाॅक्टर से मेडिकल करा सकते है। इस मेडिकल को ऑनलाइन अप्लाई करने पर हेतु अपलोड करना है। इसमें चालीस साल से अधिक उम्र आवेदक की नहीं होनी चाहिए।


लर्नर लाइसेंस में मेडिकल प्रिंटेड निकलता है। ड्राइविंग लाइसेंस न्यू बनाने के दरम्यान् लर्नर लाइसेंस के लिए पूरी जानकारी भर देने के उपरांत ही मेडिकल फाॅर्म 1-ए प्रिंटेड निकलता है। इसमें आवेदक की फोटो लगानी होती है। इसमें मेडिकल कराने का पहले विकल्प नहीं है।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -