पटना में केवल 50% डिजल वाहन CNG में बदले

 पटना में केवल 50% डिजल वाहन CNG में बदले

राजधानी पटना में 31 मार्च 2022 से डीजल चालित व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद हो जाएगा। इसके बावजूद भी वाहन मालिक अब तक डीजल चालित ऑटो या व्यावसायिक वाहन CNG में बदलवाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। अभी तक केवल 50% डीजल वाहन ही CNG में बदले गए हैं।

जानकारी के अनुसार, आपको बता दें पटना में 50% ऑटो और अन्य व्यावसायिक वाहन ही CNG में बदले हैं। ऑटो चालकों का कहना है कि जब से CNG में बदलाव करने की योजना बनी, लगातार कोरोना संक्रमण मंडरा रहा है। ऑटो चालकों के पास घर चलाने को पैसे नहीं हैं तो 40 हजार रुपये लगाकर CNG में कहां से बदलवाएंगे।

वहीं, ऑटो मेंस यूनियन के महासचिव अजय पटेल का कहना है कि एक साल पहले ही पुराने ऑटो के बदले CNG में बदलाव करने के लिए सरकार को पहल करने की गुजारिश की थी। उसके बाद भी कोई अमल नहीं हुआ। यही कारण है कि राजधानी में 35,000 डीजल चालित ऑटो चलते हैं और नगर सेवा की बसें हैं। बिहार राज्य परिवहन निगम की भी बसें हैं।

संबंधित खबर -