12th पास युवाओं के लिए मौका, भारतीय वायु सेना और अग्निवीर पदों पर जल्दी करे आवेदन

 12th पास युवाओं के लिए मौका, भारतीय वायु सेना और अग्निवीर पदों पर जल्दी करे आवेदन

भारतीय वायुसेना की ओर से अग्निवीर पदों पर भर्ती के लिए भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2024 तय की गयी थी, जिसे अब बढ़ाकर 11 फरवरी 2024 कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार भारतीय वायु सेना में अग्निवीर पदों पर चयनित होना चाहते हैं वे अंतिम समय में होने वाली दिक्कतों से बचने के लिए तुरंत ही एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

आपको बता दें इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से agnipathvayu.cdac.in पर जाकर या यहां दिए जा रहे आवेदन के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं। अग्निवीर पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 550 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग आदि पास किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष से कम और 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन से पहले पात्रता की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

संबंधित खबर -