प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव और हाजीपुर सांसद पशुपति के लापता होने का पोस्टर लगा, 51000 का ईनाम
प्रदेश में राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में कई जगहों पर मोहल्लें, गलियों की दीवारों में तेजस्वी यादव और सांसद पशुपति नाथ पारस के लापता होने का पोस्टर चिपकाया गया है।
आक्रोषित ग्रामीणों ने पोस्टर में प्रतिपक्ष नेता सह राघोपुर विधायक तेजस्वी यादव और हाजीपुर सांसद पशुपति नाथ पारस को लापता बताया है। गांवो में जिन घरों के दीवारों पर लापता होने का पोस्टर चिपकाया गया है उन्हें भी नहीं मालूम कि ये पोस्टर कब दीवारों पर चिपकाया गया है।
पोस्टर में लिखा है कि दोनों माननीय विधायक चुनाव जीतने के उपरांत अपने अपने क्षेत्र से लापता हो गये है। इस कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जनता त्रस्त है ऐसी गंभीर स्थिति में भी क्षेत्र की जनता को हाल चाल देखने व सुनने की चिंता इन नेताओं की नहीं है।
ऐसे संकट काल में इन नेताओं को क्षेत्र की जनता ढूंढ रही है। जिन भाइयों को माननीय नेता मिलेगें उन्हें 51,000 रूपये इनाम दिया जायेगा।
ग्रामीणों ने इस संबंध में बताया कि बाढ़ का पानी हमलोगों के घरों में कई बार आ जाता है और कोविड वायरस के दूसरी लहर के प्रकोप से स्थिति भयावह है ऐसे संकट काल में भी दोनों माननीय नेता अपने क्षेत्र की जनता का हालचाल पूछने भी नहीं आ रहे है। चुनाव के दिन इन नेताओं को जनता की याद आती हैं। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।