बिहार के 24 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, 6 जिलों में हीट वेव की चेतावनी

 बिहार के 24 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, 6 जिलों में हीट वेव की चेतावनी

बिहार में मौसम का मिजाज कुछ हद तक बदला बदला सा नजर आ रहा है। सोमवार रात पटना, सासाराम, समेत कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जहां पटना में तेज हवाएं चलीं। वहीं सासाराम में तेज आंधी और बारिश हुई। आंधी से कई पेड़ भी गिर गए।

मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को प्रदेश के 24 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 6 जिलों में हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट और 3 जिलों में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है। वही सोमवार को 15 ऐसे जिले रहें, जहां सीवियर हीट वेव और हीट वेव की स्थिति बनी रही। वहीं 44.7 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद जिव्ला प्रदेश का सबसे गर्म रहा।

मौसम विज्ञान की मानें तो बिहार में पछुआ की जगह पुरवैया हवा चल रही है। इसकी वजह से वातावरण में आद्रता पहुंच रही है। जैसे ही तापमान सामान्य से ज्यादा होगा, वैसे ही बादल बनने की प्रक्रिया बढ़ जाएगी। जिससे छिटपुट बारिश होती रहेगी। हालांकि इससे मानसून का कोई संबंध नहीं होगा। मौसम विभाग पटना के अनुसार बिहार के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण मध्य में अभी गर्म हवा चलते रहने के आसार बने हुए हैं। हालांकि सोमवार की शाम से ही अगले कुछ दिनों तक तक प्रदेश के कई जिलों में आंधी-पानी (थंडर स्टॉर्म) की स्थिति बनेगी। कई जगहों पर ठनका गिरने की भी आशंका है।

संबंधित खबर -