बिहार राज्य विकास परिषद का 29 वां स्थापना दिवस समारोह एवं कवि गोष्ठी का आयोजन
हाजीपुर 24 जुलाई 2024 : विविध भाषा के विद्वान कवि एवं साहित्यकार डॉ नवल किशोर प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उन्हीं के परिसर में कल मंगल वार को बिहार राज्य बज्जिका विकास परिषद का 29 वां स्थापना दिवस समारोह व कवि गोष्ठी का आयोजन हाजीपुर में सम्पन्न हुआ I
समारोह का संचालन बज्जिका के वरिष्ठ साहित्यकार रवीन्द्र कुमार रतन ने किया । हाजीपुर ‘ बिहार राज्य बज्जिका विकास। परिषद के महासचिव हरि विलास राय जीने अपने वक्तव्य .में स्थापना काल से आज तक की स्थिति औऱ परिस्थिति पर प्रकाश डाला ।आशोक कुमार सिंहने अपने विचार प्रकट करते हुए ‘अपनी-अपनी डफली,अपना-अपना राग ‘ छोड कर ऐक मंच पर आकर बज्जिका का विकास करना होगा ।
रवीन्द्र कुमार रतन ने बज्जिका भाषा के उद्भव और विकास पर विशेष प्रकाश डाला । अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ नवल किशोर प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी साहित्य और संस्कृति का पता उसकी भाषा से ही लगतीं है l हमारी बज्जिकाभाषा एक सम्व्रिद्ध और सशक्त मातृ भाषा है। इसका कोड प्राप्त कर इसके विकास को आगे बढ़ाई जाए l दूसरे सत्र में कवि गोष्ठि का आगाज़ हुआ l
सर्व प्रथम हरि विलास जी ने अपनी कविता से लोगों का दिल जीत लिया l फिर अशोक कुमार सिंह ने अपनी बज्जिका में पुस्तक प्रकाशित होने की बात कह कर अपनी कविता सुनाई । कवि रवीन्द्र कुमार रतन ने अपनी कविता में वैशाली की गौरवगाथा का वखान किया । एक मात्र महिला कवियित्री पूर्णिमा कुमारी श्रीवास्तव ने अपनी कविता से तालियां बटोरी l
अध्यक्षीय कवि के रूप नवल बाबू ने अपनी छोटी -छोटी कई कविता से सबको मन मोह लिया । सभा में मुख्य रूप से डॉ नवल किशोर प्रसाद श्रीवास्तव ,हरि विलास राय, रवीन्द्र कुमार रतन , अशोक सिंह रमण कुमार ,डा पूर्णिमा कुमारी श्रीवास्तव,मणी भूषन सिंह अकेलाआदि के अलावे भी बहुत कवि एवं साहित्यकारो ने अपने विचार रर्खे एवं कविता सुनाऐ । अतं में हरि विलास जी ने धन्यवाद ग्यापन के साथ सभा समाप्ति की घोषणा की।