मोतिहारी में बूढ़ी गंडक नदी का तांडव, तटबंध में कटाव से दहशत में ग्रामीण
बिहार और नेपाल में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण पूर्वी चंपारण जिला से होकर बहने वाली तमाम नदियां उफान पर है। बूढ़ी गंडक नदी जिला में अलग तांडव मचा रही है। बूढ़ी गंडक के बढ़े जलस्तर से नदी के तटबंधों पर दबाब बढ़ गया है। पकड़ीदयाल प्रखंड स्थित अहिरौलिया गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध में कटाव शुरू हो गया है। जिससे ग्रामीणों में दहशत है।
वही, ग्रामीणों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक साल बूढ़ी गंडक नदी ऐसे ही तटबंध को क्षतिग्रस्त करती रहती है।लेकिन अधिकारी केवल बाढ़ और बरसात के समय में हीं ग्रामीणों के सूचना पर दिखाई देते हैं। जबकि आजतक बाढ़ पूर्व तैयारी के नाम पर बूढ़ी गंडक के तटबंध की मरम्मति देखने को नहीं मिला है।
आपको बता दें कि सरकार और जिला प्रशासन के स्तर से बरसात के पहले तैयारियों को लेकर कई बैठकें आयोजित की गई। इन बैठकों में नदियों के तटबंध के अलावा अन्य बांधों की मरम्मति को लेकर कई तरह के निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर सरकार के निर्देशों का अनुपालन हकीकत से काफी दूर है। ग्रामीण बताते हैं कि लगातार हो रहे कटाव के कारण वे डर की साये में जी रहे हैं।