बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हमारा प्रयास लगातार रहेगा जारी – राम अवतार गोयल

 बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हमारा प्रयास लगातार रहेगा जारी – राम अवतार गोयल

कस्बा दनकौर( द्रोण नगरी )में स्थित श्री द्रोण गौशाला समिति द्वारा संचालित लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल में रविवार को स्पोर्ट्स डे आयोजित किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। विद्यालय में श्री रमेशचंद विद्यावती चैरिटेबल ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा आयोजित किए जाने वाले वृक्षारोपण अभियान के विजेता विद्यार्थियों को भी पौधे एवं उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

वृक्षारोपण अभियान

राम अवतार गोयल व शशि गर्ग(सीए)  ने मिडिया में बताया कि एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल में वर्ष 2020 से पेड़ों व ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए श्री रमेशचंद विद्यावती चैरिटेबल ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई जिसमें विद्यार्थी प्रत्येक सत्र के प्रारंभ में एक पौधा लगाते हैं और पूरे वर्ष उस पौधे की देखभाल करते हैं। सत्र के अंत में उन विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया जाता है जो पूरे वर्ष अपने पौधे की अच्छी प्रकार से देखभाल करते हैं। यह अभियान प्रत्येक वर्ष चलाया जाता है। इस बार भी उन सभी विद्यार्थियों को पौधे व उपहार देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने पूरे वर्ष अपने पौधे की देखभाल की, विद्यार्थियों के साथ – साथ शिक्षकों को भी उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया जाता है।

विद्यार्थियों को लैपटॉप देकर किया सम्मानित 

कक्षा 10 व 12 का बोर्ड परीक्षा परिणाम प्रत्येक वर्ष लगभग शत प्रतिशत रहता है। पिछले सत्र 2022-23 में कक्षा 12 की वाणिज्य वर्ग की छात्रा रमजा रईस ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, मानविकी वर्ग में नूपुर गुप्ता ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा विज्ञान वर्ग में अर्शिता गर्ग ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, इन तीनों छात्राओं को मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया गया एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की विद्यार्थियों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया I कक्षा 10 में शोभित खटाना ने 98.6 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने विद्यालय का नाम रोशन किया, पर्व जैन 95.6 प्रतिशत तथा दिव्यांशी शर्मा 95.2 अंकों के साथ क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे, इन तीनों विद्यार्थियों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 14 विद्यार्थियों को स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित किया गया।

इस भव्य कार्यक्रम के प्रत्यक्षदर्शी बने अभिभावक, छात्र-छात्राएं , सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र के प्रभावशाली लोग, समस्त स्टाफ, पत्रकार बन्धु ,बाहर से आए अतिथि गण, इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती गार्गी घोष , शशि गर्ग (सी ए), श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक  रजनीकांत अग्रवाल , कोषाध्यक्ष  मनीष मांगलिक , अशोक गोयल ,मुकुल बंसल ,मनीष सिंघल, राजू गोयल आड़ती, संदीप जैन, अनुपम गोयल ,राजेंद्र बंसल, मोहित गर्ग, संजीव मांगलिक, सुशील बाबा, संजय गोयल, पंकज गर्ग ,प्रेमचंद गोयल, अनिल सिंघल (बाबूजी), सोनू वर्मा व द्रोण गौशाला समिति (रजि.), दनकौर के अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

संबंधित खबर -