गया-पटना सेक्शन पर परिचालित हो रही 8 जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेन में से 6 जोड़ी ट्रेन में यात्रियों लिया जा रहा दुगना-तिगुना भाड़ा
कोरोना महामारी के कारण आर्थिक रूप से परेशानी झेल रही आम जनता रेलवे स्पेशल के नाम पर मेमू पैसेंजर में दुगना-तिगुना भाड़े से बहुत परेशान है। गया-पटना सेक्शन पर आठ जोड़ी मेमू पैसेंजर परिचालित हो रही हैं। जिनमें से छह जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों से मेल व एक्सप्रेस का किराया लिया जा रहा है। यह किराया पूर्व में परिचालित रही मेमू पैसेंजर ट्रेनों के भाड़े से करीब दोगुनी-तिगुनी है। गया-पटना के बीच चलाये जा रहे मात्र दो मेमू पैसेंजर में पूर्व दिनों की तरह सामान्य भाड़े ली जा रही है। स्पेशल के नाम पर मेमू पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव यात्रा में लगने वाला समय व यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं पहले के जैसे ही हैं।इन ट्रेनों में पूर्व दिनों की तरह ही यात्रियों की भीड़ बनी रहती है।
ट्रेनों में कोविड-19 गाइडलाइन का घोर उल्लंघन है। पूर्व में जहां मेमू ट्रेनों का न्यूनतम भाड़ा 10 रुपया रहता था। अब स्पेशल ट्रेनों में न्यूनतम 30 रुपया भाड़ा निर्धारित किया गया है। 10 किलोमीटर की तक सफर करने वाले यात्रियों को पहले से तीन गुना अधिक के रूप में 10 रुपये की जगह 30 रुपये भाड़े के रूप में देना पड़ रहा है। जबकि गया-पटना रेल सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है। बता दें कि मेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है। अभी एक जोड़ी मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। इसके अलावा गया-पटना सेक्शन पर आधा दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों का भी परिचालन जारी है। इन ट्रेनों में मेल या एक्सप्रेस का टिकट लेने पर भी यात्रियों को चलने की इजाजत नहीं है।
आपको बता दें कि सिर्फ आरक्षित टिकट पर ही यात्री इन एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर सकते हैं। इन एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति नहीं रहने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। चार बजे सुबह 03336 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल पटना के लिए चलती है। इसके बाद पांच बजकर 45 मिनट पर सुबह में 03264 मेमू, 10 बजे दिन में 03338 मेमू, 11 बजकर 15 पर दिन में 03270 मेमू , 12 बजकर 45 बजे दिन में 03276 मेमू, शाम छह बजे 03374 मेमू तथा शाम 6 बजकर 45 मिनट पर मेमू का परिचालन गया से पटना के लिए जारी है। इसमें गया से साढ़े आठ बजे पटना के लिए चलने वाली 03212 मेमू और शाम 6 बजकर 45 मिनट पर 03354 गया-पटना मेमू में सामान्य भाड़े ली जा रही है