ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी-2021 को मिली मंजूरी, जल्द लगेंगे प्लांट

 ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी-2021 को मिली मंजूरी, जल्द लगेंगे प्लांट

कोरोना संकट के इस भीषण समय में संक्रमण की परेशानी से पूरा बिहार समेत देश जूझ रहा है. जगह जगह से जीवन रक्षक वायु ऑक्सीजन की कमी सामने आई है. कई अस्पतालों में मरीज ऑक्सीजन की कमी से भी मर रहें है. ऐसे में बिहार के लिए एक सहूलियत वाली खबर आई है. ऑक्सीजन की किल्लतों के बीच बिहार सरकार ने ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी-2021 को मंजूरी दे दी है.

लागू की गयी नयी नीति के तहत सूबे में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के लिए प्लांट व मशीनरी पर का प्रबंध किया जा रहा है साथ ही राज्य सरकार की तरफ से अधिकतम 30 फीसद की सब्सिडी भी प्लांट पर मिल सकेगी. उद्योग विभाग के सचिव नर्मदेश्वर लाल ने बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के सामने नयी पॉलिसी पर अपना प्रेजेंटेशन दिया.

शाहनवाज हुसैन ने  इस सम्बन्ध में ट्वीट कर के इसकी जानकारी भी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, “जीवनरक्षक ऑक्सीजन की कमी से तत्काल राहत पहुंचाने व ऑक्सीजन उत्पादन में बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लाए गए ‘ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2021’ को कैबिनेट की मंजूरी के बाद विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और यथाशीघ्र इसके क्रियान्वयन हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिए।”

उन्होंने दूसरा ट्वीट भी किया जिसमे उन्होंने आगे लिखा- “पूरा उद्योग विभाग वार रुम बनाकर ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए 24×7 कार्य कर रहा है। बिहार में 11 ऑक्सीजन प्लांट कार्यरत्त थे, काफी मशक्कत और मेहनत से अब 19 प्लांट से ऑक्सीजन उत्पादन हो रहा है। निरंतर प्रयास जारी है, जल्द ही कुछ और ऑक्सीजन प्लांट भी कार्य शुरु कर देगा।”

बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बिहार सरकार सजग है और ऑक्सीजन मुहैया कराने में सक्रियता से कदम उठा रही है. सरकार ने अपनी नयी नीति अब तैयार की है ताकि प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट लगाने में कोई समस्या नहीं आए और सूबे में अधिक से अधिक प्लांट लगे.

संबंधित खबर -