ओयो होटल्स ने अपने 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, आगे भी हो सकती है छटनी

 ओयो होटल्स ने अपने 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, आगे भी हो सकती है छटनी

बीते एक सप्ताह में ओयो होटल्स ने 300 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। इस पूरे मामले से जुड़े अधिकारी ने बताया कि मांग की कमी के चलते हुए घाटे की वजह से ओयो ने ये कदम उठाया है। गौरतलब है कि ओयो अब अपने कम से कम व्यापार गारंटी मॉडल को रेवेन्यु शेयरिंग मॉडल में बदल रहा है जिसमें कम लोगों की जरूरत होती है।

Ritesh Agarwal's Oyo Hotels to cut 5,000 jobs in India, China and US


बदल रहा है ओयो का बिजनेस मॉडल
दूसरे व्यक्ति ने बताया कि इसके साथ अब ओयो का 99 प्रतिशत फ्रेंचाइज़ बिजनेस रेवेन्यु शेयरिंग पर आधारित होगा जबकि कुछ प्रॉपर्टियां अभी भी मिनिमम गारंटी अश्योरेंस का पालन करेंगी। इसके साथ ही ओयो ने बहुत सी प्रक्रियाओं को ऑटोमेटिक कर दिया है। नई टेक्नोलॉजी के आ जाने से भी कम स्टाफ की जरूरत है।

Chinese media giant Tencent to invest in Indian budget hotel start-up OYO  Rooms


ओयो के मुख्य रुप से दो बिजनेस हैं। इसमें ओयो फ्रेंचाइज बिजनेस पार्टनर में होटलों के मालिक शामिल हैं। जबकि फ्रंटियर बिजनेस में को-लिविंग और स्टूडेंट हाउजिंग शामिल है। इसमें यह प्रॉपर्टी को लेता है और ओयो ब्रांड के अंतर्गत संचालित करता है। ओयो ने दोनों ही बिजनेस से स्टाफ को निकाला है।

OYO Hotel Kissimmee West | Qantas Hotels


PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -