धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली, महंगाई- बेकारी लाने वाली भाजपा हटाओ – देश बचाओ के नारे के साथ…पदयात्रा
पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय एवं राज्य आह्वान के तहत गुरुवार को पटना के हृदय स्थल वीरचंद पटेल पथ, विद्यापति मार्ग, मंदिरी, पुलिस लाइन, बैंक रोड चीना कोठी, लोदीपुर, बुद्ध मार्ग एवं अदालतगंज में “भाजपा हटाओ- देश बचाओ, जन अधिकारों को सुनिश्चित करो- नया भारत बनाओ नारे के साथ’ पदयात्रा किया गया।
ज्ञात हो कि देश में भाजपा सरकार के अडानी – अंबानी पक्षी राजनीत और दंगाई – सांप्रदायिक माहौल के खिलाफ भाकपा ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल से 30 मई तक जन जागरण अभियान के तहत गांव- गांव, गली- गली में पदयात्रा का आह्वान किया है। जिसके तहत पटना शहर के विभिन्न अंचलों में भी पदयात्रा अभियान लगातार चल रहा है। जिसके तहत आज उपरोक्त इलाकों में झंडे बैनर से लैस हो “धर्म के नाम पर राजनीति करना बंद करो, देश में सांप्रदायिक माहौल बनाना बंद करो, महंगाई -बेरोजगारी पर रोक लगाओ, जब-जब भाजपा आई है दंगा कराई है, जब – जब भाजपा आई है महंगाई -बेकारी लाई है, भाजपा हटाओ- देश बचाओ आदि नारों के साथ पदयात्रा किया गया।
आज के पदयात्रा कार्यक्रम का नेतृत्व राज्य सचिवमंडल सदस्य राललला सिंह, जिला सचिव विश्वजीत कुमार, एटक महासचिव गजनफर नवाब, राज्य कार्यकारिणी सदस्य रविंद्रनाथ राय एवं जितेंद्र कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य देवव्रत प्रसाद, बांकीपुर अंचल सचिव जितेंद्र कुमार, सह सचिव मंगल पासवान, कार्यक्रम संयोजक का. रामजी पासवान कर रहे थे।
पदयात्रा के दौरान का. रामजी पासवान एवं का. मंगल पासवान की अध्यक्षता में मंदिरी, चीना कोठी एवं लोदीपुर में नुक्कड़ सभा हुई जिसे संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि महंगाई- बेरोजगारी चरम सीमा पर है और सरकार की संपत्तियों को अडानी- अंबानी के हवाले किया जा रहा है तथा जनता का ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह के बाबाओं को परोसा जा रहा है कि देश में सांप्रदायिक माहौल बन सके।
इसलिए जरूरी है कि देश का संविधान, लोकतंत्र और देश के ऐतिहासिक पहचान को बचाने के लिए भाजपा को हटाया जाए और नया भारत बनाया जाए। उपरोक्त नेताओं के अलावे कामरेड डी पी यादव कामरेड अशोक कुमार सिन्हा का. अशोक कुमार गुप्ता, का.उमाकांत, का. जय प्रकाश, का. अमरमोहन, का. सुजीत पासवान, का. सुनील राम, का. विरेंद्र पासवान आदि दर्जनों साथी मौजूद थे।