पालीगंज : पंचायत चुनाव में खपाने के लिए मंगाई गई 367 कार्टून शराब, पुलिस ने किया जब्त
पंचायत चुनाव में जाम छलकाने के लिए मंगाई गई शराब की एक बड़ी खेप को पालीगंज थाने की पुलिस ने एक ट्रक से 367 कार्टून जब्त किया है।पुलिस ने ट्रक को भी पकड़ लिया है। बताया जा रहा है पकड़े गए ट्रक में 50 लाख का शराब होने का अनुमान लगाया गया हैं। प्रखंड में 29 सितंबर को पंचायत चुनाव होने वाला हैं। खासकर दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रकों पर पुलिस की विशेष नजर है। इसी रणनीति के तहत बीते दिन सोमवार को पटना-औरंगाबाद NH-139 पर महाबलीपुर बाजार से गुजर रहे हरियाणा नंबर की छह चक्का ट्रक पर पुलिस की नजर पड़ी।
पुलिस की टीम ने ट्रक को रोक दिया।फिर ट्रक की तलाशी ली गई तो मुरहा की बोरियों के नीचे भारी मात्रा में छुपाकर रखे गए शराब का कार्टन मिला। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रक चालक व खलासी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि पालीगंज में बीते सोमवार को पंचायत चुनाव के प्रचार का शोर थम गया। प्रखंड में छह पदों के लिए 29 सितंबर को मतदान होगा। सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक 334 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। मतगणना एक और दो अक्टूबर को होगी। चुनाव में 2522 उम्मीदवार मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं। कुल एक लाख 93 हजार 589 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक पंचायत को दो सेक्टर में बांटा गया है। इस तरह 23 पंचायत में कुल 46 सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी कार्यरत रहेंगे।