पंचायत चुनाव 2021 : आज चौथे चरण के मतदान जारी, अतरौना पंचायत में दो मुखिया प्रत्याशी आपस में भिड़े, मचा हड़कंप, दो गिरफ्तार
बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए आज मतदान जारी है। चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार, सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान को लेकर 6 ने 5 तैयारी की हुई है। इस चरण में 11,318 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 62 लाख 80 हजार 960 मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। इनमें 32 लाख 96 हजार 329 पुरुष व 29 लाख 84 हजार 415 महिला मतदाता और अन्य 216 मतदाता शामिल हैं। इसी बीच अतरौना पंचायत के अतरौना बूथ पर मुखिया समर्थक आपस में भिड़ गए हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। वहीं गोपालगंज से 17 हिरासत में लिया गया है। इनपर चुनाव के दौरान मतदाताओं के साथ मारपीट करने और उन्हें धमकाने का आरोप है। इसके अलावा गोपालगंज में पंचायत चुनाव के दौरान पंचदेवरी व कटेया प्रखंडों के विभिन्न मतदान केंद्रों से मारपीट करने व मतदाताओं को धमकाने के आरोप में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां दोपहर एक बजे तक करीब 29% मतदान हुआ है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि अतरौना पंचायत के अतरौना बूथ पर दो मुखिया समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में वोट को लेकर कहासुनी होने लगी। बात तू-तू मैं-मैं से शुरू होकर लात घूंसे तक पहुंच गई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले दोनों समर्थक एक दूसरे के ऊपर ईंट-पत्थर फेंकने लगे। पत्थर का एक टुकड़ा रामप्रवेश सिंह पिता इंद्रदेव सिंह के सिर पर जा लगा। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पत्थर के टुकड़े से रामप्रवेश का सिर फट गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।
कंट्रोल रूम को घटना के सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचे। वरीय अधिकारियों ने जाकर मामले को किसी तरह से शांत कराया। वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी राजेश मालाकार ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।