पंचायत है या तालीबानी सजा! वैशाली में खंभे से बांधकर शख्स की पीट-पीटकर हत्या
वैशाली में एक शख्स को खंभे से बांधकर पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि इलाके में पंचायत बुलाई गई थी, जिसके बाद खंभे से बांधकर शख्स की पारंपरिक हथियारों से पिटाई की गई. गंभीर रूप से घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना पातेपुर थाना क्षेत्र की है.
दरअसल, जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के मूर्ताजा डुमरी गांव में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि पहले उस व्यक्ति को पंचायती के लिए बुलाया गया था. पंचायती में विवाद होने के बाद खंभे से बांधकर उसकी पारंपरिक हथियार से पिटाई की गई. उसे मरा हुआ समझकर अपराधी मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए हाजीपुर सब अस्पताल लाई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि मृतक सुखलाल पासवान हरियाणा में रहकर काम करते थे. बीते 10 दिनों पहले वो अपने गांव मुर्तजापुर डुमरी आए थे, जहां गांव में ही एक पुराने मामले की पंचायती सोमवार को की गई थी. इसी पंचायती के बाद सुखलाल पासवान की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आ रहा है.
पुलिस पीट-पीटकर हत्या मामले की तहकीकात में जुट गई है, लेकिन बताया ये जा रहा है कि हरियाणा में एक मौत हुई थी, जिसका आरोप मृतक के ऊपर था. इसी बात को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी, जहां आरोपी के ऊपर 2 लाख रुपए और 2 कट्ठा जमीन देने का दबाव बनाया गया था, जिससे इनकार करने पर पीट पीट कर हत्या की बात कही जा रही है, वैसे सच्चाई क्या है ये तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगा.