Panchayat Upchunav : बिहार में पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 2682 पदों पर होगा मतदान
बिहार में त्रिस्तरीय पंचायतों में उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है । मंगलवार को इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सूचना दी गई है। 2682 पदों पर दो फरवरी 2023 को मतदान कराया जाएगा और तीन फरवरी को मतों की गिनती होगी। आयोग ने 24 दिसंबर 2022 को मतदाता सूची का प्रकाशन और 28 दिसंबर को मुद्रण कराने की तारीख तय की है।
आपको बता दें पंचायत उपचुनाव के संबंध में आयोग सचिव मुकेश सिन्हा ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। साथ ही आयोग ने पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव को भी सूचित कर दिया है। पंचायत आम चुनाव के बाद यह पहला उपचुनाव है। 10 जनवरी 2023 को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन का काम 11 से 18 जनवरी 2023 तक चलेगा।
21 जनवरी 2023 को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी।23 जनवरी 2023 तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। इसी दिन अंतिम रूप से उपचुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम की घोषणा आयोग करेगा।आयोग ने 15 जून 2022 तक रिक्त पदों को चिह्नित कर उपचुनाव कराने का कार्यक्रम तय किया है।