कांग्रस के चुनाव प्रचार में पप्पू यादव एक्टिव, कहा रायबरेली का MP बनेगा देश का प्रधानमंत्री

 कांग्रस के चुनाव प्रचार में पप्पू यादव एक्टिव, कहा रायबरेली का MP बनेगा देश का प्रधानमंत्री

बिहार के कांग्रेस नेता पप्पू यादव यूपी के रायबरेली पहुंचे हैं, जहां वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे I इस बात की जानाकरी आज शनिवार (11 मई) को उन्होंने खुद अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दी है I बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां अपने पक्ष में वोट बटोरने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है I

वही कांग्रस के चुनाव प्रचार में पप्पू यादव भी काफी एक्टिव हैं I पप्पू यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि वो 44 साल रायबरेली आए हैं, रायबरेली का एमपी देश का प्रधानमंत्री बनने वाला है I इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है I पप्पू ने अपनी पोस्ट में लिखा,  रायबरेली आ गया हूं, 44 साल बाद रायबरेली का MP देश का प्रधानमंत्री बनने वाला है I जबरदस्त उत्साह है I राहुल गांधी जी पांच लाख से भी अधिक वोटों के अंतर से जीतेंगे! कोई अचरज नहीं होगा अगर सारे रिकॉर्ड टूट जाएं!”

आपको बता दें राहुल गांधी यूपी की रायबरेली सीट से चुनावी मैदान में हैं I उनका मुकाबला बीजेपी से दिनेश प्रताप सिंह से है I हालांकि पहले चर्चा थी कि वह अमेठी सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अमेठी सीट कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा को दे दी गई है I राहुल गांधी भी वायनाड सीट से उम्मीदवार हैं I यह पहली बार है कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ेंगे I इस सीट से उनकी मां सोनिया गांधी हमेशा चुनाव लड़तीं थीं, लेकिन उनके राज्यसभा जाने के बाद ये सीट खाली थी I रायबरेली में पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होगा I

संबंधित खबर -