ओडिशा रेल हादसे को लेकर मोदी पर भड़के पप्पू यादव, लगाए कई आरोप, सरकार से की मुआवजा की मांग

 ओडिशा रेल हादसे को लेकर मोदी पर भड़के पप्पू यादव,  लगाए कई आरोप, सरकार से की मुआवजा की मांग

ओडिशा रेल हादसे को लेकर शुक्रवार की देर रात ‘जाप’ प्रमुख पप्पू यादव ने हाजीपुर में बयान दिया I उन्होंने बिहार और केंद्र सरकार से मांग की I पप्पू यादव ने कहा कि इस हादसे में मरने वाले सभी बिहारियों को बिहार सरकार की ओर से 4, 4 लाखों रुपये का मुआवजा मिले और भारत सरकार की ओर से 10,10, लाख रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए I वहीं, इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए पप्पू यादव ने केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला I

देश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने रेलवे का उद्घाटन किया I पहले सरकार को रेल सुरक्षा करने की जरूरत है और आम आदमी कैसे सुरक्षित रेलवे में सफर करें I इसकी गारंटी होनी चाहिए I पप्पू यादव ने कहा कि आम आदमी की रेल यात्रा करने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है I लगातार रेलवे पर बोझ बढ़ते जा रहा है I नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो कहते हैं कि हम पंजाब में सुरक्षित बच गए और फिर रेलवे का उद्घाटन करते हैं I पप्पू यादव ने ओडिशा में मरने वाले सभी व्यक्तियों के लिए दुख प्रकट की I बता दें कि शुक्रवार की देर रात हाजीपुर में कवि सम्मेलन में शामिल होने के लिए पप्पू यादव पहुंचे थे I

आपको बता दें ओडिशा में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे में कम से कम 233 यात्रियों की मौत हो गई और 900 से अधिक घायल हुए I आंकड़े बताते हैं कि यह हादसा आजादी के बाद हुई सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक है I इस हादसे में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थी I बचावकर्ता हादसे के बाद गैस टॉर्च और इलेक्ट्रिक कटर की मदद से रातभर रेलगाड़ियों के बीच फंसे जीवित लोगों और शवों को बाहर निकालने की कोशिश करते रहे I

संबंधित खबर -