बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों पर पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल, कहा…?

 बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों पर पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल, कहा…?

बिहार में जहरीली शराब मौत पर राजनीति गरमाई हुई है I इस मामले को लेकर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी है I उन्होंने नीतीश सरकार की नीति पर सवाल उठाए I पप्पू यादव ने कहा कि सरकार जब समय-समय पर पॉलिसी बदलती है, तो सरकार कोई (इसको लेकर) कानून क्यों नहीं बनाती है? अगर मैं कभी सत्ता में आया तो मैं सबसे पहले जहरीली शराब बनाने और बेचने वाले को आजीवन कारावास की सज़ा होगी और उस इलाकें में जो भी पदाधिकारी होंगे, उनको बर्खास्त किया जाएगा I

आपको बता दें पप्पू यादव ने कहा कि यह मामला सिर्फ शराबबंदी से नहीं जुड़ा हुआ है I यह जहरीली शराब का मामला है I इससे पीड़ित गरीब लोग ही होते हैं और बनाने वाला हमेशा पैसे वाले लोग होते हैं I इस मामले में नॉन बेलेबल कानून बनने चाहिए और तीन महीने के अंदर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा मिलनी चाहिए I दरअसल, पप्पू यादव जहरीली शराब मामले में कड़े कानून बनने की मांग की है I

आगे सांसद ने कहा कि सत्ता पक्ष और अधिकारी शराब बेचवाने वाले सभी मस्त हैं I एक नेता ने कहा कि लोग तो मरते ही रहते हैं विपक्ष शराब बेचवाती है I पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में जब शराब बेची जाती थी तब भी तो जहरीली शराब मिलती थी और उससे लोग मरते थे I अवैध शराब पर प्रतिबंध कब लगेगा? हम अवैध शराब बनाना कब बंद करेंगे? बता दें कि बिहार के सीवान, छपरा और गोपालगंज जिलों में जहरीली शराब से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है I

संबंधित खबर -