गया पहुंचे पप्पू यादव , मीडिया से बातचीत में राजनीतिक पार्टियों पर लगाएं कई गंभीर आरोप
बोधगया के शेखवारा में रविवार को पूर्व सांसद पप्पू यादव श्री श्री रविशंकर के आश्रम पहुंचे । वहां उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया पूर्णिया और पप्पू यादव को देख रही थी । पूर्णिया हॉट सीट बन गई थी । सारे दल एक हो गए थे वहां मेरे खिलाफ कोई दल नहीं बचा । सौ-सौ करोड़ रुपये खर्च किए गए । पक्ष और विपक्ष ने मिलकर कोई भी पाप नहीं बचा जो इन लोगों ने नहीं किया, आज देश को बचाने के लिए सबको प्रयास करना चाहिए ।
आगे उन्होनें कहा व्यक्तिगत दुश्मनी का कोई मतलब नहीं है राजनीति में कोई परमानेंट कोई दोस्त या दुश्मन नहीं होता है यह मेरा मानना है । पप्पू यादव ने कहा कि जहां पर मीसा भारती और रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं । वहां हमारे नेताओं के माध्यम से बेटी की मदद की जाएगी । सब कुछ छोड़कर नीतीश कुमार तीन दिन पूर्णिया में रहे । विपक्ष पांच दिन बैठा । तीनों पार्टियों के 140 एमएलए हैं सभी पैसे वाले हैं । सारे पदाधिकारियों को पप्पू यादव को खत्म करने के लिए केंद्रीत कर दिया गया था ।
वही अनंत सिंह के पैरोल पर रिहा होने पर पूर्व सांसद ने कहा सब लोग एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं । सच की राजनीति खत्म हो गई है । आज गठबंधन की राजनीति और चुनाव जीतने के लिए कीचड़ को कीचड़ से साफ करिएगा । वहीं, आगे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के एमएसपी, महंगाई पर क्या हुआ? रोजगार, विशेष राज्य, मगध का विशेष पैकेज । रोपे हैं बबूल तो खजूर खाएंगे? पीएम की हवा नहीं दिखी और न ही युवाओ में जोश दिखा । अब कोई रास्ता नहीं बचा है इसलिए फिर से अयोध्या गए हैं ।