पप्पू यादव ने कहा ‘इंडिया ‘ गठबंधन में शामिल होने के लिए क्या हम लालू यादव और नीतीश कुमार के पैर पकड़ लें
जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव कई मुद्दों को लेकर शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की I इस दौरान ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है I ‘इंडिया’ में शामिल होने के सवाल पर पप्पू यादव ने नाराजगी भरे शब्दों में कहा कि ‘इंडिया’ में शामिल होने के लिए लालू यादव और नीतीश कुमार के पैर पकड़कर कहते हैं कि हमको शामिल करा लीजिए I
आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का पैर पकड़े? हमारा कोई जनाधार नहीं है I हम जात वाले नहीं हैं I मेरा क्षेत्र है I क्षेत्र में हम किसी पर भारी हैं I कोसी, सीमांचल और मिथिला में हम किसी पर भारी रहेंगे I कोसी, सीमांचल और मिथिला की जनता से पप्पू यादव का बाप-बेटा और बाप-बेटा,बेटी का रिश्ता है I बता दें कि हाल ही में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ ने अपने घटक दलों के साथ मुंबई में दो दिवसीय बैठक की थी I इस बैठक के दौरान ‘इंडिया’ गठबंधन ने अपनी चुनाव अभियान समिति और कार्य समूहों में शनिवार को कुछ और नेताओं को शामिल किया I
आपको बता दें गठबंधन की सर्वोच्च इकाई के रूप में शुक्रवार को 14 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की गई थी, जिसमें शरद पवार, टी आर बालू, उमर अब्दुल्ला, अभिषेक बनर्जी, तेजस्वी यादव और डी राजा समेत कई दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं I इसके साथ ही 19 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति, सोशल मीडिया से संबंधित 12 सदस्यीय कार्य समूह, मीडिया के लिए 19 सदस्यीय कार्यसमूह और शोध के लिए 11 सदस्यीय समूह गठित किया था I