कांग्रेस में JAP का विलय करेंगे पप्पू यादव! सभी प्रकोष्ठों को किया भंग

 कांग्रेस में JAP का विलय करेंगे पप्पू यादव! सभी प्रकोष्ठों को किया भंग

पप्पू यादव की जनाधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय होने जा रहा है. पप्पू यादव जल्द ही कांग्रेस का अंग बनने जा रहे हैं. बताया जाता है कि इसी को लेकर जाप के सभी प्रकोष्ठ भंग कर दिये गए हैं.

जरा एक नजर इधर भी : बिहार की मिट्टी ने फिर उगला सोना, मिला स्वर्ण भंडार

मिली जानकारी के मुताबिक जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव जल्द ही अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस के साथ करने वाले हैं. इसे लेकर जाप संरक्षक ने गुरुवार को एक बैठक भी की थी. इसके बाद केंद्रीय कोर कमिटी की बैठक में लिए गए फैसले के बाद जाप के सभी प्रकोष्ठ के हर स्तर की कमिटियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है.जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने जानकारी दी है कि आगामी 19 दिसम्बर को पटना में राज्य कार्यकारिणी की विस्तृत बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, कार्यकारणी के सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य भाग लेंगे.

राजनीतिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण इस बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. सूत्र बताते हैं कि 19 दिसंबर को बुलाई गई जाप की इस बैठक के बाद पप्पू यादव अपने दल के सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करने के कांग्रेस का दामन थाम लेंगे. बता दें कि पप्पू यादव की पत्नी और कांग्रेस नेता रंजीता रंजन भी जल्द ही पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंच रही हैं. माना जा रहा है कि इस विलय में रंजीता रंजन का भी बड़ा योगदान है.

संबंधित खबर -