बिहार सरकार से पप्पू यादव की मांग, शिक्षकों को शराब पीने वालों का पता लगाने से करें मुक्त

 बिहार सरकार से पप्पू यादव की मांग, शिक्षकों को शराब पीने वालों का पता लगाने से करें मुक्त

बिहार में शराब पीने वालों का पता लगाने की जिम्मेदारी शिक्षकों को भी दी गई है। इसे में जन अधिकार पार्टी ने बिहार सरकार से शिक्षकों को शराब पीने वालों का पता लगाने के आदेश से मुक्त करने की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने इस आदेश पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है।

उन्होंने कहा एक तो पहले से ही स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। पप्पू यादव ने कहा सरकारी शिक्षकों से ऐसे काम दिए जा रहे हैं, जो कहीं से भी उचित नहीं है। उन्हें 30 से ज्यादा गैर शैक्षणिक कार्यों में अलग-अलग जगह पर लगाया गया है। इसके बाद भी सरकार शिक्षकों से उम्मीद करती है कि स्कूलों में पढ़ाई हो।

आपको बता दें, पार्टी का मानना है कि सरकार शिक्षकों से सिर्फ पढ़ाई-लिखाई का काम कराएं। पप्पू यादव ने शिक्षकों को शराब पीने तथा बेचने वालों की पहचान करने की जिम्मेदारी से मुक्त करने की मांग की है।

संबंधित खबर -