राष्ट्रीय खेल दिवस की थीम पर प्राथमिक स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी, कक्षा 1 से 3 तक के बच्चे खेलेंगे अलग-अलग खेल
बिहार में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान (FLN) मिशन के तहत स्कूलों में क्लास 1 से 3 तक के विद्यार्थियों में वर्ग संबंधी उपलब्धि प्राप्त करने के लिए विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जारी है। इसके तहत 26 अगस्त को सभी प्राथमिक विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
आपको बता दें इस बार राष्ट्रीय खेल दिवस की थीम पर संगोष्ठी हो रही है, जिसके अंतर्गत बुनियादी साक्षरता और गणित से जुड़े खेल भी कराए जाएंगे। इस दौरान कक्षा 1 से 3 के बच्चे अपने अभिभावकों के सामने वर्ग पर्ची और संख्या टैपिंग का खेल खेलेंगे। इसके साथ ही अन्य कई तरह की गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। अभिभावकों के सामने इन खेलों को कराया जाएगा।
इस मिशन के तहत पहले से ही विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थी में वर्ग संबंधित उपलब्धि प्राप्त करने के लिए कई तरह के गतिविधियां संचालित की जारी हैं। वर्तमान में विद्यालयों को स्कूल किट और चिल्ड्रन किट उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही विद्यालयों में पुस्तकालय के लिए बच्चों की पुस्तक भी दी गई है। शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी के लिए वार्षिक कैलेंडर भी जारी किया गया है।