पार्ले ने लिया बड़ा फैसला, नफरत फ़ैलाने वाले चैनेल्स को नहीं देगा विज्ञापन

 पार्ले ने लिया बड़ा फैसला, नफरत फ़ैलाने वाले चैनेल्स को नहीं देगा विज्ञापन

बीते कुछ दिनों में न्यूज चैनल के बीच मची टीआरपी की होड़ और सनसनीखेज खबरें पेश करने के चक्कर में ऐसे कंटेंट दिखाए जा रहे हैं, जो बेहद खतरनाक हैं।

इस बात को गंभीरता से लेते हुए पार्ले कंपनी ने एक महत्वपूर्ण फैसला किया है। कंपनी अब ऐसे न्यूज चैनल पर विज्ञापन नहीं देगी, जो समाज में खबर के नाम पर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।

कंपनी के इस फैसले की सभी तारीफ कर रहे हैं। इंडियन सिविल लिबर्टीज यूनियन ने एक ट्वीट करते हुए कंपनी के फैसले की जानकारी दी है।

पारले के इस फैसले को एक सकारात्मक कदम के तौर पर भी देखा जा रहा है। ट्वीट के अनुसार, पारले प्रोडक्ट्स ने जहरीली आक्रामक सामग्री प्रसारित करने वाले समाचार चैनलों पर विज्ञापन नहीं देने का फैसला किया है। ये चैनल उस प्रकार के नहीं हैं जिसमें प्रचार के लिए कंपनी पैसा लगाना चाहती है। इस मुहीम में बजाज और पारले कंपनी सामने आई है। इस विचार से और कंपनियों को भी जुड़ना चाहिए।

संबंधित खबर -