Parliament Special Session 2023: संसद के विशेष सत्र के बीच शाम साढ़े 6 बजे होगी मोदी कैबिनेट की बैठक
संसद का आज से विशेष सत्र शुरू हो गया है I संसद के विशेष सत्र में एक देश एक चुनाव, महिला आरक्षण, समान नागरिक संहिता सहित कई संविधान संशोधन समेत बिल पेश होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं I जिसपर हंगामा होना तय है. ये सत्र पांच दिन यानि आज से 22 सितंबर तक चलेगा, इसमें 5 बैठकें होनी है I इससे पहले रविवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नए भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया I
आज संसद के विशेष सत्र के बीच शाम 6:30 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल (मोदी कैबिनेट) की बैठक होगी I सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट की बैठक में संसद के सत्र को पुराने भवन से नए भवन में ले जाने के लिए मंजूरी दी जाएगी I इससे पहले दिन राज्यसभा में 75 सालों की संसदीय यात्रा, उपलब्धियां, अनुभव, यादों और सीख पर चर्चा होगी I बता दें कि सत्र की पहले दिन की कार्यवाही पुरानी संसद में हो रही है I कल 19 सितंबर को नई संसद में कामकाज शुरू हो जाएगा I
आपको बता दें नए संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पेश किए जाने की चर्चा हो रही है I चुनाव में महिलाओं के वोट का बड़ा योगदान रहा है I चुनाव में जिसके साथ भी महिलाएं रही हैं उसी पार्टी की सरकार सत्ता में आई है I 2019 लोकसभा चुनाव में 36 फीसदी महिलाओं ने बीजेपी को वोट दिया था जबकि 20 फीसदी महिलाओं ने कांग्रेस को वोट दिया था I जीत बीजेपी की हुई थी I महिला आरक्षण विधेयक 27 सालों से पेंडिंग है I एच डी देवगौड़ा की सरकार में इस विधेयक में 12 सितंबर 1996 को संसद में पेश किया गया था I बिल का मुख्य 15 साल के लिए लक्ष्य महिलाओं के लिए लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं में 33% सीटें आरक्षित करना है I