इंटरनेशनल ब्राइडल शो के प्रतिभागियों ने क्रिसमस और न्यू ईयर पर किया थीम शूट

 इंटरनेशनल ब्राइडल  शो के प्रतिभागियों ने क्रिसमस और न्यू ईयर पर किया थीम शूट

पटना, फ़ैशन इवेंट्स कंपनी की तरफ से बिहार की राजधानी पटना में पहली बार एक ऐसा शानदार रनवे शो होने जा रहा है, जिसका नाम है इंटरनेशनल ब्राइडल शो सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि यह पटना में अब तक का सबसे सुन्दर और सामाजिक शो होने वाला है। इस शो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने क्रिसमस, न्यू ईयर पर पटना के यूनीक गार्डन मैं थीम शूट किया। प्रतिभागियों(मॉडल) *दीपिका राजपूत, अर्पण नंदन, अदिति,सृष्टि सोनी,शोमी चौधरी, अलीशा, अंतरा मलिक, आराध्या भारती, इत्यादि…

इन मॉडल को रूप देने में पटना की (प्रोफेशनल मेकप आर्टिस्ट रजनी, सारिका, पल्लवी, अनमोल तान्या,विकास, ज्योति, सिंपी, राज नंदिनी, नाहिद फातिमा, ने अपनी मेकअप के हुनर से अच्छा स्वरूप दिया। बिरला कॉलोनी फुलवारी शरीफ पटना (मम्मा जी पब्लिक स्कूल ) के बच्चों लोगों ने भी पार्टिसिपेट किया। डायरेक्टर मैम कुमारी रेखा प्रसाद, प्रिंसिपल केसरी टाइगर सर ने बच्चों को अच्छे से थीम सूट करने के लिए तैयार किया। शिव जी वेडिंग इवेंट ( विकास कुमार) ने साथ दिया, (क्रिसमस केक, ( केक ओ क्लॉक )की तरफ से दिया गया, जिनका शॉप आकाश मार्केट बेउर जेल रोड पटना में है।

इसमें बढ़-चढ़कर फोटोग्राफी पार्टनर एनके निरंजन कुमार, (आएस )फोटोग्राफर राहुल कुमार की मुख्य भूमिका रही।वीडियोग्राफी, अंकित कुमार प्रवीण आर्य सर पूरे थीम को अच्छे तरीके से ऑर्गेनाइज किया। फैशन इवेंट मैनेजमेंट हेड कोमल कुमारी ने भी अपनी जिम्मेवारी भरपूर निभाई।

कम्पनी के डायरेक्टर दीपक कुमार (दीपु राज) ऑर्गेनाइजर एसपी शिव का कहना है कि इस शो के द्वारा भारतीय पहनावे और भारतीय संस्कृति को खास करके बढ़ावा दिया जाएगा, इसीलिए उन्होंने शो को मुख्यत: ब्राइडल का ही नाम दिया है, इसके अंतर्गत शो में बहुत सारे कार्यक्रम भी होंगें । गर्ल्स या महिलाएं इसके द्वारा जो भी आगे https:// fashionevents.co .in/बढ़ना चाहती हैं, वे जल्द ही कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट https:// fashionevents.co .in/ पे जाकर अपनी बुकिंग कराएं और इस वंडरफुल शो को करने का मौका पाएं।

संबंधित खबर -