पटना जंक्शन पर यात्री असुरक्षित, जंक्शन परिसर में लगातार अवैध रास्ते से लोगों का आना जाना जारी
पटना जंक्शन पर यात्री सुरक्षा के लिहाज से असुरक्षित है। जंक्शन परिसर में लगातार अवैध रास्ते से लोगों का आना जाना जारी है। स्टेशन परिसर में आने-जाने वालों पर नजर रख पाने में रेलवे पूरी तरह फेल नजर आ रहा है। जंक्शन पर पूर्वी व पश्चिमी छोर के अलावा उतरी छोर में GPO गोलंबर के पास से बाहरी लोगों का आना-जाना जारी है। जिसके कारण यहां पर यात्री असुरक्षित हैं।
हिंदुस्तान पेपर के एक रिपोर्ट के अनुसार जंक्शन पर अवैध रास्ते की जांच – पड़ताल की गई तो सामने आया कि रोजाना सैकड़ों लोगों का बाहरी रास्ते से प्रवेश जारी है। पटना जंक्शन पर GPO गोलंबर के सटे रेलवे की दीवार को फांदकर रोजाना हजारों लोग आते-जाते हैं। बीते दिन शनिवार को भी काफी संख्या में लोग दीवार फांदकर आते जाते नजर आए। यहां पर न तो RPF की ओर से लगाम लगाया जा रहा है और न ही GRP इस पर ध्यान दे रही है।
आपको बता दें, R-ब्लॉक के पास मीठापुर व चौराहा के पास से लोग रेल लाइन के रास्ते स्टेशन परिसर तक पहुंच जा रहे हैं। उधर, गया लाइन गुमटी के पास रेल लाइन के पास सब्जी व अन्य प्रकार की सैकड़ों दुकानें लगने के परेशानी हो रही हैं। ऐसा तब है जबकि दानापुर रेल मंडल के वरीय अधिकारियों द्वारा से कई बार कार्रवाई की जा चुकी है। महावीर मंदिर छोर में मसजिद गली से RMS या रेल कॉलोनी के रास्ते भी बाहरी लोग प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंच जा रहे हे हैं।