पाटलीपुत्र यूनिवर्सिटी के बी.एड. छात्रों ने कोर्स शुल्क माफ़ करने की रखी मांग,प्रवेश द्वार के सामने किया प्रदर्शन
दिनांक 28.09.2020(सोमवार) को पटना के राजेन्द्र नगर स्थित पाटलीपुत्र यूनिवर्सिटी के प्रवेश द्वार के समक्ष विद्यार्थियों का जमावड़ा देखने को मिला| ये सभी विद्यार्थी पाटलीपुत्र यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों में बी.एड. की पढाई कर रहे हैं|
पूछने पर मालूम हुआ कि यह सभी विद्यार्थी अपने कोर्स के शुल्क को माफ़ करने के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं|
कोरोना काल में आर्थिक तंगी से परेशान विद्यार्थी, डेढ़ लाख का कोर्स शुल्क कैसे अदा करें
कोविड-19 जैसी जानलेवा वैश्विक महामारी के दौरान आर्थिक तंगी हर तरफ देखने को मिल रही है| इसी परेशानी कि वजह से छात्र व छात्राएं शुल्क इकठ्ठा करने व उसका भुगतान करने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं| महामहिम राज्यपाल व पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय से शुल्क माफी की गुहार लगाते हुए छात्रों ने पत्र लिखें जिन मांग करने वाले सभी छात्र व छात्राओं के हस्ताक्षर प्रत्यक्ष रूप से थे| बता दिया जाए कि बी.एड. कोर्स का शुल्क करीबन डेढ़ लाख रूपए है|
एलएनएमयू ने कोर्स शुल्क में किये 35,000 माफ़ छात्रों का कहना है कि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा अलग अलग कारणों से परन्तु मुख्यतः आपदा के कारण विश्वविद्याल शुल्क में 35,000 रूपए माफ़ कर एक सराहनीय कार्य किया है| इसी परिघटना से प्रेरित होकर सभी छात्र छात्राएं वार्षिक परीक्षा से पूर्व विश्वविद्याल संगठन द्वारा अपनी मांग पर सकारात्मक निर्णय लेने की आशा कर रहे हैं|