Pathaan Release: शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज, मध्य प्रदेश-बिहार-यूपी समेत कई राज्यों में विरोध, फाड़े पोस्टर

 Pathaan Release: शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज, मध्य प्रदेश-बिहार-यूपी समेत कई राज्यों में विरोध, फाड़े पोस्टर

शाहरुख खान की फिल्म पठान आज बुधवार को देशभर के 5 हजार 200 स्क्रीन पर रिलीज हो गई है। कहीं इस फिल्म को सपोर्ट मिल रहा है तो कहीं इसका जमकर विरोध किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के इंदौर में हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के चलते पहला शो रद्द कर दिया गया है। बिहार और यूपी में कई जगह पठान के पोस्टर फाड़े गए।

इस विरोध के बावजूद फर्स्ट शो हुआ तो 300 स्क्रीन बढ़ाने पड़े यानी अब देश में ये फिल्म 5 हजार 500 स्क्रीन पर दिखाई जा रही है। थिएटर में रिलीज से एक दिन पहले पठान ऑनलाइन लीक हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की पायरेटेड कॉपी Filmyzilla और Filmy4wap पर मिल रही है। फिल्म मेकर्स ने फैंस सिनेमा घरों में फिल्म देखने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि थिएटर्स में फिल्म की वीडियो ग्राफी ना करें और ना ही इसे किसी के साथ शेयर करें।

आपको बता दें बिहार के भागलपुर में पठान फिल्म के पोस्टर्स जलाए गए। हिंदू संगठन रिलीज का विरोध कर रहे हैं। आज बुधवार सुबह कार्यकर्तओं ने नारे लगाए- फिल्म चलेगा, हॉल जलेगा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि फिल्म में सनातन के खिलाफ सीन हैं। सनातन धर्म को नीचा दिखाया गया है। हालांकि पुलिस-प्रशासन ने कहा कि फिल्म रिलीज होगी और सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

संबंधित खबर -