Patliputra University:इनर व्हील क्लब ने स्तनपान व स्तन कैंसर विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
4 अगस्त 2022 : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के वनस्पति संकाय, टी. पी. एस कॉलेज वनस्पति विभाग ने इनर व्हील क्लब के समायोजन में स्तनपान व स्तन कैंसर विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। NMCH की डॉक्टर के द्वारा स्तन कैंसर का कारण, बचाव एवं उपचार के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई ।
इस कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की सदस्य CGR संध्या सरकार, प्रेसिडेंट,श्वेता झा, प्रेसिडेंट वानश्री जयंती झा, प्रतिभा सिंह एवं अन्य सदस्य शामिल हुए। इस कार्यक्रम में T.P.S कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य श्रीकांत शर्मा व वनस्पति विभाग के पूर्व प्रधान प्रो० रामदास जी शामिल हुए।
आपको बता दें मुख्य अतिथि T.P.S के प्रधानाचार्य प्रो० उपेन्द्र प्रसाद सिंह रहे। संयोजक प्रो ० रिमझिम शील, समन्वयक डॉ० शिवम व विनय भूषण रहे । इनर व्हील क्लब के ओर से सभी सम्मान शॉल एवं पौधा देकर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में प्री. पी.एच.डी, स्नातोकोत्तर। NCC के छात्र – छात्राओं को भी कलम देकर सम्मानित किया गया।