पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी: 27 फरवरी से होगी पीजी सेमेस्टर 3 और 4 की परीक्षा, जानें कब है असेसमेंट और प्रैक्टिकल परीक्षाएं
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में नियमित शैक्षणिक सत्र की काम तेज हो गई है। यूनिवर्सिटी ने पीजी सेमेस्टर 3 और 4 के परीक्षा कार्यक्रमों की ऐलान कर दिया है। पीपीयू के कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डा. महेश मंडल ने यह परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है I
आपको बता दें पीजी थर्ड सेमेस्टर 2021-2023 सत्र की परीक्षा एक पाली में 27 फरवरी से 4 मार्च तक चलेगी। इसके लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक परीक्षा संचालित होगी। थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 27 और 28 फरवरी, 1 से 4 मार्च तक संचालित होगी। वहीं, फोर्थ सेमेस्टर 2020-2022 की परीक्षाएं 27 से 1 मार्च तक आयोजित होगी। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।
इसके आलावा विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों और पीजी विभागाध्यक्षों को 26 फरवरी तक इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित कर अंक ऑनलाइन करने को कहा है। इसके सभी अंक विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर ऑनलाइन करना है। इसके साथ ही हार्ड कॉपी को विश्वविद्यालय में जमा कराना है।