पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने PG में नामांकन को लेकर रिवाइज्ड कार्यक्रम किया जारी, कल तक कर सकते है आवेदन

 पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने PG में नामांकन को लेकर रिवाइज्ड कार्यक्रम किया जारी, कल तक कर सकते है आवेदन

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने PG में नामांकन को लेकर रिवाइज्ड कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके तहत इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई तक कर सकते हैं। पीजी के नियमित कोर्स के साथ-साथ सेल्फ फाइनेंस कोर्स में भी छात्र नामांकन ले सकते हैं। 24 जुलाई को पहली मेधा सूची जारी की जाएगी। इसके आधार पर 31 जुलाई तक नामांकन लिए जाएंगे।

छात्र कल्याण संकाध्यक्ष प्रो. एके नाग ने बताया कि 1 अगस्त को नामांकन का वैलीडेशन किया जाएगा। दूसरी मेधा सूची 3 अगस्त को जारी की जाएगी, इसके आधार पर 8 अगस्त तक नामांकन लिए जाएंगे। 9 अगस्त को नामांकन का वैलीडेशन किया जाएगा। तीसरी मेधा सूची 11 अगस्त को जारी होगी। इसके आधार पर 17 अगस्त तक नामांकन और 18 अगस्त को वैलीडेशन किया जाएगा।

आपको बता दें सभी पीजी विभाग और कॉलेजों में 19 अगस्त से पीजी की कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी। डीन प्रो. एके नाग ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि नामांकन को लेकर समय का इंतजार नहीं करना चाहिए। मेधा सूची जारी होने के साथ ही आवंटित कॉलेज या पीजी विभाग में बिना देर किए नामांकन कराना चाहिए।

संबंधित खबर -