पटना : होटल अमन में शराब पार्टी के दौरान मालिक समेत 13 लोग गिरफ्तार, शराबबंदी को लेकर पटना पुलिस सख्त

 पटना : होटल अमन में शराब पार्टी के दौरान मालिक समेत 13 लोग गिरफ्तार, शराबबंदी को लेकर पटना पुलिस सख्त

शराबबंदी के बावजूद भी शराब माफिया मानने को तैयार नही हैं। इसे देखते हुए पटना पुलिस सख्त हो गई है। राज्य के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस छापेमारी अभियान में पुलिस पदाधिकारियों के साथ सभी थानेदार भी शामिल थे।पटना में शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थानी गली के होटल अमन में सचिवालय ASP के नेतृत्व छापेमारी की गयी, जिसमें मालिक समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वही,शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के आधार पर रूम नंबर 306 व 308 में छापेमारी की गयी थी। 306 से 5 लोग रणविजय भागलपुर, श्वेतांक सौरभ भागलपुर, मोहित आनंद औरंगाबाद, शुभम भागलपुर, अंकित गुड्डेवाला भागलपुर, वहीं 308 से अमन भागलपुर, शिवम भागलपुर, कुमार रक्षित झारखंड, अभिषेक आनंद भागलपुर, विनित प्रशांत पटना को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा होटल मालिक दीपक कुमार, स्टाफ गोविंद व सौरभ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मौके से एक स्कूटी, 3 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब की खाली बोतल भी मिली है।

जानकारी के अनुसार, आपको बता दें पीरबहोर थाना क्षेत्र के भंवरपोखर देवी स्थान के पास से शराब की डिलिवरी करने वाले एक युवक को पकड़ा गया है। थानाध्यक्ष सबीह उल हक ने बताया कि छापेमारी में भंवरपोखर के दीपू रजक को गिरफ्तार किया गया है। स्कूटी से 11 बोतल शराब मिली है। पुलिस ने उसी की निशानदेही पर एग्जीबिशन रोड स्थित होटल मिनी के मालिक राहुल गुप्ता को भी पकड़ा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दीपू रजक होटल में शराब डिलिवरी करने जा रहा था। नया गांव से भी शराब संग सुरेश महतो को पकड़ा गया है। सुल्तानगंज थानाध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि शाहगंज इलाके से बेबी देवी को पकड़ा गया है।

संबंधित खबर -