पटना : विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग को 250 कर्मियों ने बुझाई, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया जायजा

 पटना : विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग को 250 कर्मियों ने बुझाई, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया जायजा

पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग पर काबू पाना काफी मुश्किल था I काफी देर तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका I बड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया I आगलागी का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की शाम साढ़े 5 बजे स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे। विश्वेश्वरैया भवन परिसर में मुख्यमंत्री 30 मिनट रहे और उन्होंने पूरी स्थिति का जायजा लिया।

आपको बता दें आग बुझाने को लेकर अपनाई गई प्रक्रिया और संसाधनों के संबंध में अफसरों से पूरी जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री सबसे पहले परिसर के मुख्य द्वार के सामने से आग की स्थिति का जायजा लिया। फिर वे भवन के पीछे की ओर भी गये और निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए तत्परतापूर्वक की गई कार्रवाई के संबंध में बताया।

उसके बाद पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा कि विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने की खबर मिलने के बाद हमने इस संबंध में पूरी जानकारी ली है। अग्निशमन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने को लेकर लगातार कोशिश की है। इतनी देर तक आग का जारी रहना, अपने आप में एक अलग तरह की घटना है। कभी इतनी देर तक किसी सरकारी भवन में आग लगी रहने के बारे में न देखा था और न सुना था।

संबंधित खबर -