पटना : RPF पर हमला कर शराब तस्करों को छुड़ाया, 25-30 लोगों ने किया अटैक

 पटना : RPF पर हमला कर शराब तस्करों को छुड़ाया, 25-30 लोगों ने किया अटैक

पटना के दीदारगंज स्टेशन पर RPF ने संदिग्ध शराब तस्करों को पकड़ लिया। वे उन्हें पकड़कर थाने ले जाने की कोशिश कर रहे थे कि 25-30 लोगों ने उनपर अटैक कर दिया। इसमें आरपीएफ का एक जवान गंभीर घायल हो गया।मामला बीते दिन शनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे का है।दीदारगंज स्टेशन पर अकालतख्त एक्सप्रेस को चेन पुलिंग करके रोके जाने के बाद RPF की टीम ने 4 संदिग्धों को पकड़ लिया। इसके बाद RPF ने जैसे ही ले जाने की कोशिश की लोगों ने अटैक कर दिया I

25-30 की संख्या में मौके पर पहुंचे शातिरों ने RPF टीम पर हमला कर दिया। इसके बाद शातिर चारों संदिग्धों को उनके बैग में रखी शराब के साथ छुड़ा ले गए। घटना में आरपीएफ के बख्तियारपुर पोस्ट पर तैनात सहायक उप निरीक्षक उमेश कुमार राय (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका सिर फट गया है। आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट प्रकाश कुमार पंडा ने बताया कि दानापुर रेल मंडल में ट्रेनों के जरिए शराब की तस्करी का इनपुट मिलने के बाद आरपीएफ की टीम लगातार नजर रख रही थी। 

आपको बता दें अकालतख्त एक्सप्रेस का दीदारगंज में ठहराव नहीं होने के बावजूद उसकी चेन पुलिंग की गई। चेन पुलिंग करने वाले चार लोग बड़े-बड़े बैग लेकर उतरे तो आरपीएफ की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद उनके पास मौजूद शराब को भी जब्त करने की आरपीएफ ने कोशिश की। लेकिन इसी बीच शराब तस्करी से जुड़े शातिर 25-30 की संख्या में आ धमके। इसके बाद शातिरों ने आरपीएफ पर हमला बोल दिया। आरपीएफ के एएसआई पर स्क्रू ड्राइवर व पत्थरों से हमला कर दिया। इससे एएसआई के सिर में गहरी चोट आई है। जख्मी होने के बाद उन्हें करबिगहिया स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

संबंधित खबर -